Translate

Wednesday, 19 October 2016

जीवन का सत्‍य / FACT of everyone's life



जीवन का सत्‍य : इस दुनिया में हर व्‍यक्ति अकेला है और यह प्राकृतिक रूप से है ... अकेले आना और अकेले ही जाना। इस दुनिया में जन्‍म लेने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति का अपना एक एजेंडा होता है। इस अर्थ कदापि यह नहीं है कि परिवार और मित्रों का जीवन में महत्‍व नहीं है, वे तो हमारे पिछले जन्‍मों के पारिवारिक सदस्‍य/मित्र आदि ही तो हैं जो पिछले जन्‍मों के अनसुलझे मसलों को हल कर संचित कर्मों के बोझ को कम करने के लिए हमसे मिले हैं। खुशी रहना इंसान का प्राकृतिक स्‍वभाव है ... इसलिए प्राकृतिक गुणों को धारण करने का प्रयास करना चाहिए।
    

FACT of everyone’s life: He/She is alone. As everyone come and go alone. Individual has his/her own life agenda. It doesn't mean family and friends have no importance, even they are past lives relatives and friends that come in your present life to clear some unresolved issues of past life also. Happiness is the real nature of human being created by God.


No comments:

Post a Comment