भारतेंदु हरिश्चन्द्र पुरस्कार योजना
(हिंदी पुस्तक-लेखन पुरस्कार योजना)
प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,
भारत सरकार की ‘’भारतेंदु हरिष्चन्द्र पुरस्कार योजना’’ के अंतर्गत पत्रकारिता
एवं जनसंचार, राष्ट्रीय एकता, महिलाओं के मुद्दों और बाल साहित्य पर मौलिक पुस्तक लिखने वाले लेखकों को पुरस्कार
प्रदान करता हैं जिनका ब्योरा निम्नवत् हैः-
(क). पत्रकारिता एवं
जन संचार
जन संचार अर्थात पत्रकारिता,
प्रचार, विज्ञापन, रेडियो, टेलीविजन, फिल्म, मुद्रण, प्रकाशन आदि विभिन्न विषयों पर
हिंदी में मौलिक तथा सृजनात्मक लेखन के लिए प्रदान किए जाने वाले पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : रु0 35,000/-
द्वितीय पुरस्कार : रु0 25,000/-
तृतीय पुरस्कार : रु0 20,000/-
सांत्वना पुरस्कार (5) : रु0 5,000/- (प्रत्येक)
(ख). राष्ट्रीय एकता
राष्ट्रीय एकता से संबंधित विषयों पर पुस्तक
लेखन के लिए पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : रु0
15,000/-
द्वितीय पुरस्कार : रु0
10,000/-
(ग). महिलाओं के मुद्देः
समाज में महिलाओं की
स्थिति से संबंधित समसामयिक मुद्दों पर पुस्तक लेखन के लिए लेखिकाओं को पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : रु0
15,000/-
द्वितीय पुरस्कार : रु0
10,000/-
(घ). बाल साहित्यः
बच्चों के लिए लिखी गई पुस्तकों के लिए पुरस्कार
प्रथम पुरस्कार : रु0
15,000/-
द्वितीय पुरस्कार : रु0
10,000/-
उपर्युक्त पुरस्कार योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्रकाशन
विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
की वेबसाइट www.mib.nic.in पर समय-समय पर प्रकाशित की जाती
है।
(ध्यानाकर्षण: इस पोस्ट का उद्देश्य हिंदी लेखकों को एक राष्ट्रीय पुरस्कार के बारे में जानकारी देना है ताकि वे उक्त विषयों पर मौलिक लेखन कर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित हों।)
No comments:
Post a Comment