Translate

Tuesday 24 March 2020

PRACTICAL TRANSLATION EXERCISE - 13 (24-03-2020)


PRACTICAL TRANSLATION EXERCISE - 13 (24-03-2020)


4G : Fourth generation, also called as 4G, is the succeeding generation of 3G in mobile telecommunications. It is an advanced system with advanced capabilities of telephony, mobile web, gaming services, high definition TV, video conferencing, 3D television and cloud computing. It is faster and has better features than its successor 3G. Mobile generations began in 1981 with analogue (1G) moving to digital transmission (2G) in the year 1992. Then, in 2001, multi-media supported 3G was introduced. It had peak bite rate of 200 kb/s. 4G is assumed to have a five times faster speed than its predecessor 3G. 4G aims at providing a download speed of 100MB/s.

Reliance Jio: Reliance Jio Infocomm Limited, doing business as Jio, is a LTE (Long-Term Evolution) mobile network operator in India. It is a wholly owned subsidiary of Reliance Industries provides wireless 4G LTE service network (without 2G/3G based services) and is the only 100% VoLTE (Voice over Long-Term Evolution) operator in the country, with coverage across all 22 telecom circles in India. 


(सुनील भुटानी)

लेखक-अनुवादक-संपादक-प्रशिक्षक 
Blog: http://rudrakshao.blogspot.com (बहुआयामी ज्ञान मंच)
Email ID: sunilbhutani2020@gmail.com
Whats'app No.: 9868896503
Facebook ID: Sunil Bhutani (हिंदी हैं हम)
Facebook Groups: (1) TRANSLATORS’ WORLD  (2) भारत सरकार के कार्यालयों में राजभाषा अधिकारियों/अनुवादकों का मंच  (3) Right to Information (RTI) - सूचना का अधिकार

2 comments:

  1. (अभ्यास-13)[24/3/20]

    *4जी:* फोर्थ जनरेशन , जिसे 4 जी भी कहा जाता है । मोबाईल टेलीकम्यूनिकेशन के क्षेत्र में इसका आगमन 3जी की उत्तरवर्ती पीढी के रूप में हुआ।यह एक अतिविकसित व्यवस्था है,जिसमें टेलीफोनी(दूरभाष संबंधित) ,मोबाईल वेब, गेमिंग सेवाए ,विडियों कानफ्रेंसिंग ,3डी टेलीविजन और क्लाउड़ कंप्यूटिंग जैसी कई उन्नत क्षमताए है।यह 4जी सिस्टम 3जी व्यवस्था से कहीं बेहतर है ।और अधिक तेज़ गति से कार्य भी करता है। मोबाईल आविष्कार की जनरेशन की शुरुआत 1981 में देखने को मिलती है।जब एनालाॅग(1जी) का आगमन हुआ था।फिर 1992 में डिजिटल अंतरण (2जी) क्षेत्र में हमने कदम रखा । इसके बाद 2001 में बहुस्तरीय-मिडिया से जुडी 3जी का आगमन हुआ।इसका बाईट रेट अबतक का सबसे अधिक 200के.बी. के आस-पास था। 4जी के बारे मे यह माना जाता है कि इसके पूर्ववर्ती 3 जी से यह पाँच गुना तेज़ गति से कार्य करता है। 4 जी का लक्ष्य लगभग 100 एम बी की डाउनलोड स्पीड प्रदान कराना है।

    *रिलाएन्स जीओ*:- जीओ इंफोकोम लिमिटेड , जो सामान्यतः जीओ के नाम से प्रचलित है ,यह भारत का एक एलटीई(लांग टर्म इवोल्यूशन) मोबाईल नेटवर्क है।यह एक पूर्णरूप से रिलाएन्स इंडस्ट्री द्वारा अधिकृत अनुपूरक उद्यम है । जो वायरलेस 4जी एलटीई नेटवर्क सेवाएं प्रदान(मुहैया) करता है।यह देश का एकमात्र नेटवर्क आॅपरेटर है जो सौ फीसदी वोल्टे( वॉयस ओवर लांग टाईम इवोल्यूशन) है।

    ReplyDelete
  2. 4जी: चौथीं जनरेशन, जिसे 4जी भी कहते हैं, मोबाइल दूरसंचार में 3जी की अगली जनरेशन है। यह टेलिफोनी, मोबाइल, वेब, गेमिंग सेवाओं, हाइ डेफिनेशन टी.वी., विडियो कांफ्रेंसिंग, 3डी टेलीविज़न और क्‍लॉउड कंप्‍यूटिंग की उन्‍नत क्षमताओं वाली एक उन्‍नत प्रणाली है। यह त्‍वरित है और इससे पहले वाले 3जी की अपेक्षा बेहतर फीचर है। मोबाइल जेनरेशन सादृश्‍य (1जी) के साथ 1981 में शुरू हुई थी जो आगे चलकर वर्ष 1992 में डिजिटल ट्रांसमिशन (2जी) हो गई। तब, 2001 में, मल्‍टी-मीडिया समर्थित 3जी की शुरूआत की गई थी। इसमें 200 केबी प्रति सेकेंड की सर्वोच्‍च बाइट दर थी। 4जी को इससे पहले के 3जी की अपेक्षा पांच गुना तेज गति वाला माना जाता है। 4जी का लक्ष्‍य 100 एमबी प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्‍पीड उपलब्‍ध करवाना है।


    रिलायंस जियो
    रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, जियो के रूप में कारोबार कर रही है, भारत में एक एलटीई (दीर्घावधि क्रमिक विकास) मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है। यह रिलायंस इंडस्‍ट्रीज़ की पूर्णत: स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी है जो वायरलैस 4जी एलटीई सेवा नेटवर्क (2जी/3जी आधारित सेवाओं के बिना) उपलब्‍ध करवाती है और देश में एकमात्र 100 प्रतिशत वीओएलटीई (दीर्घावधि क्रमिक विकास पर आवाज़) है और इसकी सेवाएं भारत में सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में हैं।

    ReplyDelete