Translate

Tuesday, 24 March 2020

PRACTICAL TRANSLATION EXERCISE - 12 (23-03-2020)


PRACTICAL TRANSLATION EXERCISE - 12 (23-03-2020)


Biometric sensors
Soon, your body could log you into an e-mail account. Intel is providing software so users can log in to websites via biometric authentication. It serves two purposes: biometric authentication is relatively reliable and secure, and users won’t have to remember dozens of passwords for different sites.


Instant Prints

Creating instant prints from a digital camera is one of the new electronic inventions in printing. The Polaroid PoGo™ is a small portable printer that weighs only a few ounces. The printer produces full colour 2” x 3” prints using an “inkless” technology. The images are created from heat activated crystals in the photo paper. The photos are water proof, tear proof and smear proof. This new electronic invention connects to a digital camera using a USB cable, or to a mobile phone through wireless Bluetooth. It uses rechargeable batteries or an AC adapter.



(सुनील भुटानी)
लेखक-अनुवादक-संपादक-प्रशिक्षक 
Blog: http://rudrakshao.blogspot.com (बहुआयामी ज्ञान मंच)
Email ID: sunilbhutani2020@gmail.com
Whats'app No.: 9868896503
Facebook ID: Sunil Bhutani (हिंदी हैं हम)
Facebook Groups: (1) TRANSLATORS’ WORLD  (2) भारत सरकार के कार्यालयों में राजभाषा अधिकारियों/अनुवादकों का मंच  (3) Right to Information (RTI) - सूचना का अधिकार

2 comments:

  1. (अभ्यास-12)
    *बायोमेट्रिक सेंसर्स*
    जल्द ही आप अपने शरीर(अंगों) के द्वारा अपने ई-मेल अकाउंट में लाॅग- इन कर पाएंगे।इंटेल अपने उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसा साॅफ्टवेअर लेकर आ रहा है जिसके माध्यम से बायोमेट्रिक तरीके से स्वयं की पहचान सत्यापित कर वेबसाईट में लाॅग- ईन किया जा सकता है।इसके दो फायदे है।पहला तो बायोमेट्रिक सत्यापन एक बहुत ही विश्वसनीय और सुरक्षित तकनीक है और दूसरा इसके उपयोगकर्ता को अलग- अलग साईट्स के लिए दर्जनों पासवर्डस याद रखने की कोई जरूरत भी नहीं होती।

    *इंसटेंट प्रींट्स*(तुरंत/तुरित मुद्रण)

    किसी डिजिटल कैमरे से तुरंत मुद्रित सामग्री सृजित करना मुद्रण क्षेत्र में हुए नए आविष्कारों में से एक है।पोलेरोईड़ पी.ओ.जी.ओ{टी.एम} एक चलता - फिरता छोटा मुद्रण माध्यम है जिसका वज़न मात्र कुछ अउंस तक ही होता है।इस मुद्रण माध्यम से 'स्याही' मुक्त तकनीक का प्रयोग करते हुए 2"*3" के माप की पूर्णतः रंगीन तस्वीर सृजित की जा सकती है।ये तस्वीरें कागज़ पर ताप से सक्रियित क्रिसटलों के माध्यम से सृजित होती है।ये तस्वीरें पानी से भी सुरक्षित रहती है।फटती नहीं और गंदी भी नहीं होती।इस नए इलेक्ट्रानिक(विद्युतिय) आविष्कार को यूएसबी केबल के माध्यम से डिजिटल केमरा से जोडा जाता है।या फिर ब्लूटूथ के ज़रिए मोबिईल फोन से भी जोडा जा सकता है।यह रिचार्ज होने वाली बैटरी एवं एसी अडेपटर से संचालित होता है।

    ReplyDelete
  2. बायोमेट्रिक संवेदक (सेंसर्स)
    जल्‍द ही, आपका शरीर आपको किसी ई-मेल खाते में ले जाएगा। इंटेल ऐसा साफ्टवेयर उपलब्‍ध करवा रहा है ताकि प्रयोक्‍ता बायोमेट्रिक अधिप्रमाणन के माध्‍यम से वेबसाइटों पर जा सकें। यह दो प्रयोजनों को पूरा करता है: बायोमेट्रिक अधिप्रमाणन अपेक्षाकृत विश्‍वसनीय और सुरक्षित है, और उपयोक्‍ताओं को विभिन्‍न वेबसाइटों के लिए दर्जनों पासवर्ड याद रखने की आवश्‍यकता नहीं होगी।

    तुरन्‍त प्रिंट्स
    किसी डिजिटल कैमरा से तुरन्‍त प्रिंट तैयार करना प्रिंटिंग में नए इलैक्‍ट्रोनिक आविष्‍कारों में से एक है। पोलारोयड पोगोटीएम एक छोटा पोर्टेबल प्रिंटर है जिसका वज़न केवल एक औंस है। प्रिंटर “स्‍याहीरहित“ प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए पूर्ण रंगीन 2” X 3” प्रिंट्स तैयार करता है। तस्‍वीरें गर्मी में सक्रिय हुए क्रिस्‍टलों से फोटो पेपर पर तैयार होती है। फोटो पानी से सुरक्षित (वॉटर प्रूफ़), फटने से सुरक्षित (टिर प्रूफ़) और दाग़-धब्‍बे से सुरक्षित (स्मिर प्रूफ़) होती है। यह नया इलैक्‍ट्रोनिक आविष्‍कार यूएसबी तार, अथवा वायरलैस ब्‍ल्‍यूटूथ के माध्‍यम से मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए डिजिटल कैमरा से जोड़ा जाता है। यह दोबारा चार्ज किए जाने योग्‍य बैट्रियों अथवा ए.सी. एडॉप्‍टर का प्रयोग करता है।

    ReplyDelete