Translate

Monday 9 March 2020

शुभ होली संदेश - Happy Holi Message

सादर / सप्रेम नमस्‍ते ...

कैसे हैं आप? आपको रंग-बिरंगे भारत की रंग-बिरंगी होली की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाऍं। आपका आज, कल और आने वाले कल होली के रंगों-से सराबोर-खुशहाल होंं। भगवान राधा-कृष्‍ण जी का विशेष रंगमयी आशीर्वाद आपको प्राप्‍त हो।

हमारे महान-विद्वान पूर्वजों ने इतने अधिक त्‍योहारों की नींव इसीलिए रखी थी कि हम भारतीय किसी-न-किसी तरह एक-दूसरे को मिलते-याद करते रहें ...। हमें इस नींव की मज़बूती को बनाये रखते हुए खुशियों की इमारतें  निरंतर खड़ी करनी हैं।

मुझे मेरी भारतीय संस्‍कृति-सभ्‍यता-परंपरा-इतिहास पर गर्व है .... हमें हमारी भारतीय संस्‍कृति-सभ्‍यता-परंपरा-इतिहास पर गर्व है। होली  का त्‍योहार हमारी भारतीय संस्‍कृति-सभ्‍यता-परंपरा-इतिहास के अनेक प्रतीकों में से एक है जिसे समस्‍त विश्‍व के लोगों ने सहृदयता से स्‍वीकार किया है और भारतीय रंग में रंगते जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि समस्‍त विश्‍व का रंगोमयी भारतीयकरण हो रहा है।

एक बार पुन: आपको हृदय की गहराइयों से होली पर्व की आत्मिक बधाई और मंगलकामनाऍं ... शुभकामनाऍं।

जय हिंद ... जय भारत ... जय होली 

साभार,

आपका शुभचिंतक


(सुनील भुटानी)
लेखक-अनुवादक-संपादक-प्रशिक्षक 
Blog: http://rudrakshao.blogspot.com (बहुआयामी ज्ञान मंच)
Email ID: sunilbhutani2020@gmail.com
Whats'app No.: 9868896503
Facebook ID: Sunil Bhutani (हिंदी हैं हम)
Facebook Groups: (1) TRANSLATORS’ WORLD  (2) भारत सरकार के कार्यालयों में राजभाषा अधिकारियों/अनुवादकों का मंच  (3) Right to Information (RTI) - सूचना का अधिकार






No comments:

Post a Comment