Translate

Sunday, 12 March 2017

अनुवाद अभ्‍यास-माला /Translation Excercise Series – 29

Applicant already in the employment shall be required to route his/her application through proper channel. He/she shall, however, submit an advance copy of his/her application to the University. The application form duly forwarded by his/her employer must reach the University at least ten days prior to the date of interview, failing which he/she shall not be called for the interview.

Applicant shall be required to enclose with his/her application form self attested copies of all the relevant documents in support of his/her educational qualifications, date of birth, work experience, research and publications. Such documents shall be required to be produced in original at the time of interview.


(उपर्युक्‍त अनुच्‍छेद का अंग्रेज़ी से हिंदी अनुवाद कीजिए और कमेंट बॉक्‍स में पोस्‍ट कर दीजिए। सर्वोत्‍तम अनुवाद करने वाले अनुवादक का नाम दिनांक 19 मार्च 2017 को घोषित किया जाएगा।)

3 comments:

  1. प्रस्तावित अनुवाद

    पूर्व से ही नौकरी करने वाले आवेदक का अपना आवेदन उचित माध्यम से भेजना अपेक्षित है । यद्यपि वे अपने आवेदन की अग्रिम प्रति विश्वविद्यालय में जमा कर सकता है । उसके नियोक्ता द्वारा विधिवत् अग्रेषित आवेदन पत्र साक्षात्कार की तिथि से कम से कम 10 दिन पहले विश्वविद्यालय को प्राप्त हो जाना चाहिए, ऐसा न करने पर उसे साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया जाएगा ।

    आवेदक का आवेदन-पत्र के साथ उसकी शैक्षिक योग्यता/अर्हता, जन्म तिथि, कार्य अनुभव तथा अनुसंधान एवं प्रकाशन के समर्थन में संबंधित प्रलेखों की स्वत: अनुप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना अपेक्षित है । साक्षात्कार के समय इन प्रलेखों को मूल रूप में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा ।

    अनुभव कुमार द्वारा अनुवादित

    ReplyDelete
  2. पहले से ही रोजगार प्राप्त आवेदक को अपना आवेदन उचित माध्यम से भेजना अपेक्षित होगा । यद्यपि उन्हें अपने आवेदन की एक अग्रिम प्रति विश्वविद्यालय में जमा करानी होगी। उनके नियोक्ता द्वारा विधिवत् रूप से अग्रेषित आवेदन पत्र साक्षात्कार की तिथि से पहले कम से कम 10 दिन के अंदर विश्वविद्यालय में पहुंचना चाहिए, ऐसा न करने पर उसे साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया जाएगा ।


    आवेदक को अपने सभी संबंधित दस्तावेजों जैसे शैक्षिक योग्यता/अर्हता, जन्म तिथि, कार्य अनुभव तथा अनुसंधान एवं प्रकाशन, की स्व-अनुप्रमाणित प्रतियां आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी अपेक्षित होगी । सभी मूल दस्तावेजों को साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना आवश्यक होगा ।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर प्रयास आशीष जी ...

    ReplyDelete