आज प्रत्येक व्यक्ति
को कंप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ देश की राजभाषा एवं लोक-स्वीकृत राष्ट्रभाषा हिंदी
का कंप्यूटर पर टाइपिंग ज्ञान भी अवश्य होना चाहिए। हिंदीसेवियों के लिए तो कंप्यूटर
पर हिंदी टाइपिंग ज्ञान अत्यावश्यक है जिससे कि वे आत्मनिर्भर होकर अपनी सृजनात्मकता
को गति प्रदान कर सकें। इसके साथ ही, अनुवादक/हिंदी अधिकारी एवं अन्य हिंदी पदों पर नियुक्ति के लिए प्रयासरत् विद्यार्थियों
को भी कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग ज्ञान अवश्य होना चाहिए क्योंकि आजकल हिंदी टाइपिंग
में आत्मनिर्भरता वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जा रही है।
आइए, देखते हैं कि किस तरह हम घर बैठे नि:शुल्क कंप्यूटर टाइपिंग सीख सकते हैं:-
1. सबसे पहले, इंटरनेट सुविधायुक्त अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप के माध्यम से वेबसाइट लिंक www.google.co.in/inputtools/windows
पर जाएं।
Go to the internet link www.google.co.in/inputtools/windows
2. लिंक ओपन होने के बाद स्क्रीन पर
दाईं ओर दी गई 22 देशी-विदेशी भाषाओं में से ‘Hindi’ का चयन करें।
Tick ( ) to agree
to the google Terms & Service and Privacy Policy.
3. उसके बाद, गूगल की Terms of Services और Privacy
Policy पर सहमति प्रकट करने के लिए Tick (a) करें। इसके बाद, इसके ठीक नीचे दिए गए Download पर क्लिक करें।
Click on Download given just
below.
4. इसके बाद, बाईं ओर ऊपर की ओर खुले बॉक्स में Save File पर क्लिक करें जिससे कि इस फाइल को सिस्टम में सेव किया जा सके।
Click on Save File in the
left side corner box to save the file in computer system.
5. फाइल सेव होने के बाद, दाईं ओर ऊपर की तरफ जाएं और सेव हुई
फाइल InputToolsSetup.exe पर क्लिक करें इसे सिस्टम में run कर लें।
Go to the above right side corner and click on saved file InputToolsSetup.exe
and run the saved file in the computer system.
6. इंस्टॉलेशन/रन कार्य पूरा होने के
बाद, आप स्क्रीन पर नीचे दाईं ओर EN
(English) के साथ-साथ HI (Hindi) का भी विकल्प पाएंगे।
After completion of installation/run, you will find HI (Hindi)
option also with EN (English) in the bottom of right side corner.
7. अब आपका कंप्यूटर हिंदी में टाइप
करने के लिए तैयार है। अभ्यास के लिए, आप कोई वर्ड फाइल
खोलिए और नीचे दाईं ओर दिए गए EN पर क्लिक कर HI विकल्प का चयन करें और हिंदी टाइपिंग शुरू कर दें। उदाहरण के तौर पर, यदि आपको हिंदी में ‘भारत’ लिखना
है तो आपको रोमन लिपि में ‘bharat’ टाइप करना होगा। जैसे ही आप
कोई शब्द रोमन लिपि में टाइप करना शुरू ही करेंगे तो आपके इच्छित हिंदी शब्दों के
विकल्प सामने आ जाएंगे। सही और अपेक्षित शब्द का चयन करते हुए कीबोर्ड पर स्पेस
बार को दबाएं अथवा Enter करें। इस तरह आप कंप्यूटर पर कहीं भी अर्थात् वर्ड/एक्सेल/पावर
प्वावइंट आदि फाइलों में हिंदी टाइपिंग कार्य कर सकते हैं।
To work in Hindi, open
the any file of Word/Excel/Power Point etc. and click on EN in the bottom of
right side and select HI.
8. जब आपको वापिस रोमन लिपि का इस्तेमाल
करते हुए अंग्रेज़ी में टाइप करना हो तो नीचे दाईं ओर HI पर क्लिक कर EN का चयन करें। अब आप वापिस अंग्रेज़ी में
टाइप करने के लिए तैयार हैं।
Start
the typing in Hindi, when you have to type in English then click on HI and
select EN and typing in English.