Translate

Saturday, 26 November 2016

अनुवाद अभ्‍यास-माला / Translation Excercise Series - 16



अनुवाद अभ्‍यास-माला - 16

Born on 21 April 1952 in Volvoi village in Ponda taluk of Goa, Shri Pundalik Narayan Naik is recognized as the leading playwright and author in Konkani today. Starting his career as a schoolteacher (1972-78), he joined All India Radio, Panaji as a sub-editor (1979), and later worked there as an Assistant Editor in charge of scripts. In 1984, Shri Naik left AIR to become a full-time writer. Besides thirty-two plays, he has published collections of short stories, novels and novellas, translations and books of children’s rhyme.

श्री पुंडालिक नारायण नायक का जन्म 21 अप्रैल 1952 को गोवा के पोंडा तालुका के वोलवोइ गाँव में हुआ था। श्री नायक आज कोंकणी के अग्रणी नाटककार तथा लेखक हैं। स्कूल अध्यापक (1972-78) के रूप में अपने करियर की शुरूआत करते हुए, उन्होंने आकाशवाणी, पणजी में उप-संपादक (1979) के रूप में कार्यग्रहण किया, और बाद में उन्होंने वहां पटकथाओं के सहायक संपादक प्रभारी के रूप में कार्य किया है। 1984 में, श्री नायक ने एक पूर्णकालिक लेखक बनने के लिए आकाशवाणी से नौकरी छोड़ दी। बत्तीस नाटकों के अलावा, उनके लघु कहानी संग्रह, उपन्यास तथा उपन्यासों के अनुवाद और बच्चों की कविताओं की पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।

टिप्‍पणी: उपर्युक्‍त अनुवाद के संबंध में सुझाव/सुधार/संशोधन/टिप्‍पणी आदि आमंत्रित हैं।

2 comments:

  1. नमस्‍कार महोदय, मैंने आपके द्वारा दिया अभ्‍यास बहुत पसंद आया। इस तरह का अभ्‍यास हमारे लिए बहुत ही उपयोगी और सार्थक है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कृपया मैंने के स्‍थान पर मुझे पढ़ें। गलती के लिए क्षमा करने की कृपा करें।

      Delete