अनुवाद अभ्यास-माला - 02
Bharatiya Janata Party has
emerged as a symbol of aspirations of people of India. Not only BJP has got a
massive mandate in the elections but it has also become the largest political
party in the world. In the leadership of Shri Narendra Modi with the mantra of
'Sabka Saath, Sabka Vikas' and 'Ek Bharat, hreshtha Bharat' a party has got
full majority after three decades in India. Congress has received the biggest
ever jolt and it is now in opposition with 44 seats. BJP gave impetus to the
ongoing campaign against the corruption and misrule of Congress with the
election of Shri Rajnath Singh as BJP National President on 23rd January 2013.
In the Goa National Executive meeting Shri Narendra Modi became the Chairman of
the Central Election Campaign Committee and was declared the BJP Prime
Ministerial candidate on 13 September 2013. Party started receiving massive
support from every quarter. Entire party dedicated itself fully for the victory
in 2014 elections in the leadership of Shri Narendra Modi. Shri Narendra Modi
was sworn-in as the Prime Minister of India with huge mandate and today remains
engaged day and night in the service of the nation.
भारतीय
जनता पार्टी भारत के लोगों की आकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में उभर कर आई है।
बीजेपी ने न केवल चुनावों में विशाल बहुमत प्राप्त किया है, अपितु यह विश्व में
सबसे बड़ा राजनीतिक दल भी बन गया है। श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “सबका साथ,
सबका विकास” और “एक भारत] श्रेष्ठ
भारत”
मंत्रों से पार्टी ने भारत में तीन दशकों के बाद पूर्ण
बहुमत प्राप्त किया है। कांग्रेस को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा और यह अब 44 सीटों
के साथ विपक्ष में है। बीजेपी ने श्री राजनाथ सिंह को 23 जनवरी
2013 को
बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के साथ ही कांग्रेस के भ्रष्टाचार तथा कुशासन
के विरूद्ध चल रहे अभियान में ताकत झोंक दी थी। गोवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की
बैठक में श्री नरेन्द्र मोदी को केंद्रीय चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया
था और 13 सितम्बर
2013 को
बीजेपी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। पार्टी को हर एक तबके
से विशाल जनसमर्थन मिलना शुरू हो गया था। सम्पूर्ण पार्टी श्री नरेन्द्र मोदी के
नेतृत्व में 2014
के चुनावों में जीत के लिए समर्पित हो चुकी थी। श्री
नरेन्द्र मोदी ने प्रचंड बहुमत के साथ भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी
और आज वे राष्ट्र की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं।
Precise and useful Translation exercise Sir,Please suggest any Book for Idioms and Phrases Translation ,Looking forward to daily Translation series :)
ReplyDeletePlease share some useful resources and Book names to gain expertise also if possible
Deleteधन्यवाद देवेश जी, मैं प्रयास करूंगा कि मुहावरे ओर लोकोक्तियों के अनुवाद से संबंधित कुछ पुस्तकों संबंधी जानकारी सांझा कर सकूं। हालांकि मैंने अनुवाद एवं राजभाषा से संबंधित उपयोगी पुस्तकों की एक सूची ब्लॉग पोस्ट के रूप में उपलब्ध करवाई है। मैं शीघ्र ही एक पोस्ट के माध्यम से उपयोगी शब्दकोशों की जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगा।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteDhanyavad Sir,I checked the List of Books in that Rajbhasha article ,Please share Translation of Idioms and Phrases within passages and suggest any resources available online for Hindi Translation
ReplyDeleteI will try my best for same ....
ReplyDelete