Translate

Saturday, 15 February 2020

PRACTICAL TRANSLATION EXERCISE - 02

PRACTICAL TRANSLATION EXERCISE - 02



Federation of Indian Chamber of Commerce & Industry (FICCI): Established in 1927, FICCI is the largest and oldest apex business organization in India. A non-government, not-for profit organisation, FICCI is the voice of India’s business and industry. From influencing policy to encouraging debate, engaging with policy makers and civil society, FICCI articulates the views and concerns of industry.

ISI Mark: ISI (Indian Standards Institute) mark is a certification mark for industrial products in India. The mark certifies that a product confirms to the Indian Standard, mentioned as IS: xxxx on top of the mark, developed by the Bureau of Indian Standards (BIS). The ISI mark is mandatory for certifying products to be sold in India, like many of the electrical appliances, kitchen appliances, other products like LPG valves, LPG cylinders, automotive tyres, etc.

Employees’ State Insurance (ESI): ESI is a self-financing social security & health insurance scheme for Indian workers. The ESI is managed by the ESI Corporation (ESIC) according to rules and regulations stipulated there in the ESI Act 1948, which oversees the provision of medical and cash benefits to the employees and their family through its large network of branch offices, dispensaries and hospitals throughout India.


7 comments:

  1. Very useful for trainees. thanku sir

    ReplyDelete
  2. सर इसका हिन्दी कहां है

    ReplyDelete
    Replies
    1. जल्दी पोस्ट करूंगा

      Delete
  3. फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्‍बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्‍ट्री (फिक्‍की): फिक्‍की की स्‍थापना 1927 में हुई थी जो भारत में सबसे बड़ा और पुराना शीर्ष कारोबारी संगठन है। फिक्‍की एक गैर-सरकारी एवं बिना किसी लाभ के कार्य करने वाला संगठन है जो भारत के कारोबार तथा उद्योग की आवाज़ है। प्रभावित करने की नीति से परिचर्चाओं को बढ़ावा देते हुए, नीति-निर्माताओं तथा सिविल सोसाइटी के साथ काम करते हुए, फिक्‍की उद्योग के विचारों तथा चिंताओं को स्‍पष्‍टता से पेश करता है।

    आईएसआई निशान: आईएसआई (भारतीय मानक संस्‍थान) निशान भारत में औद्योगिक उत्‍पादों के लिए प्रमाणन निशान है। यह निशान प्रमाणित करता है कि उत्‍पाद भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीएसआई) द्वारा विकसित भारतीय मानक, जिसे निशान के शीर्ष पर IS: xxxx रूप में लिखा जाता है, की पुष्टि करता है। आईएसआई निशान भारत में बिक्री किए जाने वाले उत्‍पादों जैसे बिजली के उपकरण, रसोई में इस्‍तेमाल होने वाले उपकरण, अन्‍य उत्‍पाद जैसे एलपीजी वाल्‍व, एलपीजी सिलेंडर, ऑटोमेटिव टायर आदि को प्रमाणित करने के लिए अनिवार्य है।


    कर्मचारी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा (ईएसआई): ईएसआई भारतीय कामगारों के लिए स्‍व-वित्‍तपोषित सामाजिक सुरक्षा तथा स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना है। ईएसआई का प्रबंधन ईएसआई अधिनियम, 1948 में विनिर्दिष्‍ट नियमों एवं विनियमों के अनुसार ईएसआई निगम (ईएसआईसी) द्वारा किया जाता है, जो देशभर में अपने शाखा कार्यालयों, डिस्‍पेंसरियों तथा अस्‍पतालों के बड़े नेटवर्क के माध्‍यम से कर्मचारियों तथा उनके परिवार को चिकित्‍सा तथा नक़द लाभ के प्रावधान को देखता है।

    ReplyDelete