Translate

Sunday, 9 August 2020

PRACTICAL TRANSLATION EXERCISE (English-Hindi) – 28 (09-08-2020)


It has come to notice of Ministry of Railways that one organization by name of “Avestran Infotech” having  website address www.avestran.in has given an advertisement in a prominent  news paper  on 8th  August 2020 calling for applications against a total number of 5285 number of post in eight categories on outsourcing basis on Indian Railways on 11 years contract. The applicants have been asked to deposit Rs.750/-as online fee and last date for receipt of applications has been mentioned as 10th  Sept.2020.

It may be informed to all that Advertisement for any Railway recruitment is always done by Indian Railways ONLY. No private agency has been authorized to do the same. The said issuance of said advertisement in question is illegal.

 In this connection, it is also clarified that the recruitment  of various categories of Group ‘C’ and erstwhile Group ‘D’ posts on Indian Railways is presently catered to by 21 Railway Recruitment Boards (RRBs) and 16 Railway Recruitment Cell (RRC) only and not by any other agency. Vacancies on Indian Railways are filled up by giving wide publicity through Centralized Employment Notifications (CENs). Railways 

On-line applications are called for from eligible candidates all over the country. CEN is published through Employment News/Rozgar Samachar and an indicative notice is given in National Daily and Local Newspapers. The CEN is also displayed on the official websites of RRBs/RRCs. The website address of all RRBs/RRCs is mentioned in the CEN. 

 It is further clarified that the Railways have not authorized any private agency as yet to do the recruitment of staff on its behalf as  alleged by the above named agency.

Railways has initiated it's investigation and is going on to take strictest action as per law against the above agency/persons involved in above matter.


सुनील भुटानी
अनुवादक-लेखक-संपादक-प्रशिक्षक
ब्‍लॉग: http://rudrakshao.blogspot.com 
यूटयूब चैनल‘’रूद्राक्ष – RUDRAKSHA” (https://www.youtube.com/watch?v=TcoMNYtBjLs&t=47s
WhatsApp Group: ‘रूद्राक्ष-RUDRAKSHA’ (No.: 9868896503)

Email ID: sunilbhutani2020@gmail.com 

3 comments:

  1. रेल मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि अवेस्टर्न (awestran ) नाम की संस्था जिसका वेबसाइट www. Avestran. In है , ने 8 अगस्त 2020 के दिन ख्याति प्राप्त अख़बार में विज्ञपान जारी कर भारतीय रेल के आठ श्रेणियों में 11 वर्ष के अनुबंध पर बही स्त्रोत के आधार पर 5285 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे है ।

    आवेदकों को 750 रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए कहा गया और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2020 का उल्लेख किया गया है।
    यह सभी को सूचित किया जाता है कि रेलवे में किसी भी प्रकार की भर्ती हमेशा सिर्फ और सिर्फ भारतीय रेल द्वारा की जाती है । किसी भी निज़ी संस्था को यह करने के लिए प्राधिकृत नहीं किया गया है। कथित विज्ञापन का कथित तौर पर जारी होना गैर कानूनी मसला है ।

    इस संबंध में यह भी स्पस्ट किया जाता है कि भारतीय रेल के ग्रुप c और भूतपूर्व ग्रुप d पदों पर भर्ती वर्तमान में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड और 16 रेलवे भर्ती सेल द्वारा ही करवाई जाती है , किसी अन्य संस्था द्वारा नहीं। भारतीय रेल में रिक्त पदों को केंद्रीकृत रोज़गार सूचना के हवाले चंहुओर प्रचार प्रसार के बाद ही भरा जाता है।

    देश के हर कोने से पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाया जाता है । रोज़गार समाचार द्वारा केंद्रीकृत रोज़गार सूचना प्रकाशित किया जाता है और दैनिक तथा राष्ट्रीय अखबारों में निर्देशात्मक सूचना दी जाती है । RRB और RRC के शाश्कीय वेबसाइट पर भी CEN दर्शाया जाता है । CEN में RBB और RRC के सभी वेबसाइट का उल्लेख है ।

    यह भी स्पस्ट किया जाता है कि रेलवे ने अभी तक किसी भी निज़ी संस्था को उसके स्थान पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्राधिकृत नहीं किया है जैसा की उपर्युक्त संस्था द्वारा कथित तौर पर कहा जा रहा है।

    रेलवे ने जांच आरम्भ कर दिया है और उपर्युक्त संस्था या इस मसले में शामिल व्यक्ति पर कानून के अनुसार रेलवे सख्त से सख्त कारवाई करने जा रही है।

    -TRANSLATED BY ANSHU


    ReplyDelete
  2. रेल मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि अवेस्टर्न (awestran ) नाम की संस्था जिसका वेबसाइट www. Avestran. In है , ने 8 अगस्त 2020 के दिन ख्याति प्राप्त अख़बार में विज्ञपान जारी कर भारतीय रेल के आठ श्रेणियों में 11 वर्ष के अनुबंध पर बही स्त्रोत के आधार पर 5285 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे है ।

    आवेदकों को 750 रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए कहा गया और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2020 का उल्लेख किया गया है।
    यह सभी को सूचित किया जाता है कि रेलवे में किसी भी प्रकार की भर्ती हमेशा सिर्फ और सिर्फ भारतीय रेल द्वारा की जाती है । किसी भी निज़ी संस्था को यह करने के लिए प्राधिकृत नहीं किया गया है। कथित विज्ञापन का कथित तौर पर जारी होना गैर कानूनी मसला है ।

    इस संबंध में यह भी स्पस्ट किया जाता है कि भारतीय रेल के ग्रुप c और भूतपूर्व ग्रुप d पदों पर भर्ती वर्तमान में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड और 16 रेलवे भर्ती सेल द्वारा ही करवाई जाती है , किसी अन्य संस्था द्वारा नहीं। भारतीय रेल में रिक्त पदों को केंद्रीकृत रोज़गार सूचना के हवाले चंहुओर प्रचार प्रसार के बाद ही भरा जाता है।

    देश के हर कोने से पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाया जाता है । रोज़गार समाचार द्वारा केंद्रीकृत रोज़गार सूचना प्रकाशित किया जाता है और दैनिक तथा राष्ट्रीय अखबारों में निर्देशात्मक सूचना दी जाती है । RRB और RRC के शाश्कीय वेबसाइट पर भी CEN दर्शाया जाता है । CEN में RBB और RRC के सभी वेबसाइट का उल्लेख है ।

    यह भी स्पस्ट किया जाता है कि रेलवे ने अभी तक किसी भी निज़ी संस्था को उसके स्थान पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्राधिकृत नहीं किया है जैसा की उपर्युक्त संस्था द्वारा कथित तौर पर कहा जा रहा है।

    रेलवे ने जांच आरम्भ कर दिया है और उपर्युक्त संस्था या इस मसले में शामिल व्यक्ति पर कानून के अनुसार रेलवे सख्त से सख्त कारवाई करने जा रही है।

    -TRANSLATED BY ANSHU


    ReplyDelete
  3. रेल मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि अवेस्टर्न (awestran ) नाम की संस्था जिसका वेबसाइट www. Avestran. In है , ने 8 अगस्त 2020 के दिन ख्याति प्राप्त अख़बार में विज्ञपान जारी कर भारतीय रेल के आठ श्रेणियों में 11 वर्ष के अनुबंध पर बही स्त्रोत के आधार पर 5285 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे है ।

    आवेदकों को 750 रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए कहा गया और आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2020 का उल्लेख किया गया है।
    यह सभी को सूचित किया जाता है कि रेलवे में किसी भी प्रकार की भर्ती हमेशा सिर्फ और सिर्फ भारतीय रेल द्वारा की जाती है । किसी भी निज़ी संस्था को यह करने के लिए प्राधिकृत नहीं किया गया है। कथित विज्ञापन का कथित तौर पर जारी होना गैर कानूनी मसला है ।

    इस संबंध में यह भी स्पस्ट किया जाता है कि भारतीय रेल के ग्रुप c और भूतपूर्व ग्रुप d पदों पर भर्ती वर्तमान में 21 रेलवे भर्ती बोर्ड और 16 रेलवे भर्ती सेल द्वारा ही करवाई जाती है , किसी अन्य संस्था द्वारा नहीं। भारतीय रेल में रिक्त पदों को केंद्रीकृत रोज़गार सूचना के हवाले चंहुओर प्रचार प्रसार के बाद ही भरा जाता है।

    देश के हर कोने से पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाया जाता है । रोज़गार समाचार द्वारा केंद्रीकृत रोज़गार सूचना प्रकाशित किया जाता है और दैनिक तथा राष्ट्रीय अखबारों में निर्देशात्मक सूचना दी जाती है । RRB और RRC के शाश्कीय वेबसाइट पर भी CEN दर्शाया जाता है । CEN में RBB और RRC के सभी वेबसाइट का उल्लेख है ।

    यह भी स्पस्ट किया जाता है कि रेलवे ने अभी तक किसी भी निज़ी संस्था को उसके स्थान पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्राधिकृत नहीं किया है जैसा की उपर्युक्त संस्था द्वारा कथित तौर पर कहा जा रहा है।

    रेलवे ने जांच आरम्भ कर दिया है और उपर्युक्त संस्था या इस मसले में शामिल व्यक्ति पर कानून के अनुसार रेलवे सख्त से सख्त कारवाई करने जा रही है।

    -TRANSLATED BY ANSHU


    ReplyDelete