Translate

Friday 28 April 2017

अनुवाद अभ्‍यास-माला /Translation Excercise Series – 40

The All India Institute of Ayurveda is conceived as an Apex Institute for Ayurveda. It aims at bringing a synergy between Traditional Wisdom of Ayurveda and Modern tools and technology. The institute would offer postgraduate and doctoral courses in various disciplines of Ayurveda and will focus on fundamental research of Ayurveda, drug development, standardization, quality control, safety evaluation and scientific validation of Ayurvedic medicine. It will have a 200 bed referral hospital for facilitating clinical research. Once fully established, the Institute will have 25 Specialty Departments and 12 clinics with 8 inter-disciplinary research laboratories wherein 120 Scholars will have access for PG & Ph.D programs every year. The hospital will be equipped with state of the art modern diagnostic tools and techniques which will be used in teaching, training and research. The patient care will be done primarily through Ayurveda of tertiary level. This institute shall also have an international collaborative centre for global promotion and research in Ayurveda.

2 comments:

  1. अखिल भारतीय आर्युवेद संस्‍थान एक सर्वोत्‍कृष्‍ट आर्युवेद संस्‍था मानी जाती है। इसका उद्देश्‍य आर्युवेद के पारंपरिक विसडम और आधुनिक उपकरणों व प्रौद्योगिकी के बीच एक सहक्रियाता लानाा है। यह संस्‍थान आर्युवेद की शिक्षा में विभिन्‍न स्‍नातकोत्‍तर और चिकित्‍सकीय कोर्स कराती है और यह संस्‍था आर्युवेद केे मूलभूत अनुसंधान, दवाईयां बनाने, मानकीकरण, गुणवत्‍ता नियंत्रण, सुरक्षा मूल्‍यांकन और आर्युवेदिक मशीनों के वैज्ञानिक अधिप्रमाणन पर केन्द्रित करेगी। इसके पास क्‍लीनिकल अनुसंधान की सुविधा के लिए 200 बेड वाला एक अस्‍पताल होगा। एक बार पूरी तरह से स्‍थापित हुए इस संस्‍थान में 8 इंटर शिक्षण अनुसंधान प्रयोगशाओंं, जिनमें प्रत्‍येक वर्ष 120 विद्यार्थी पीजी और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश लेंगे, के साथ 25 विशेष विभाग और 12 क्‍लीनिक होंगे। अस्‍पताल अत्‍याधुनिक डाईगनोस्टिक उपकरणों और तकनीकों से सुज्जित होगा, जिनका प्रयोग शिक्षण प्रशिक्षण और अनुसंधान में किया जाएगा। आर्युवेद के तृतीय स्‍तर से मरीजों की देखभाल प्राथमिक होगी। आर्युवेद का विश्‍व स्‍तर पर प्रचार और आर्युवेद में अनुसंधान के लिए संस्‍था का एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी केन्‍द्र होगा।

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्‍छा प्रयास है।

    ReplyDelete