Translate

Friday 7 April 2017

अनुवाद अभ्‍यास-माला /Translation Excercise Series – 35



NSG is an elite group or cartel of countries concerned with reducing nuclear proliferation by controlling the export and re-transfer of materials that may be used for development of nuclear weapons. It was set up in 1974 as a reaction to India’s first successful nuclear tests (code name Smiling Buddha conducted on 18 May 1974) to stop so called misuse of nuclear material meant for peaceful purposes. NSG’s members are allowed to trade in and export nuclear technology. Currently, NSG has 48 members (including China) and works by consensus. India is persistently bidding for its membership.

2 comments:

  1. परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) विभिन्‍न देशों की एक सर्वोत्‍कृष्‍ट संस्‍था व उत्‍पादक संघ है, जिसकी स्‍थापना भारत के सबसे पहले परमाणु परीक्षण के बाद वर्ष 1979 में हुई थी। यह संस्‍था ऐसी सामग्री के निर्यात और पुन: स्‍थानांतरण पर नियंत्रण कर परमाणुु की तीव्र वृद्धि में कमी करती है, जिसका प्रयोग परमाणु हथि‍यार बनाने में किया जाता है। इसकी स्‍थापना वर्ष 1979 में (18 मई, 1974 में संचालित कोड का नाम स्‍माइलिंग बुद्धा) शांति बनाए रखने हेतु अत्‍यधिक परमाणु सामग्री के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्‍य से की गई थी। एनएसजी के सदस्‍य परमाणु प्रौद्योगिकी के व्‍यापार और निर्यात को अनुमति देते हैं। एनएसजी के चाइना सहित 48 सदस्‍य हैं, जो आपसी सहमति से कार्य करते हैं। भारत आज भी इसकी सदस्‍यता प्राप्‍त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

    ReplyDelete
  2. अच्‍छा प्रयास। चाइना के स्‍थान पर चीन हो सकता था।

    ReplyDelete