Translate

Saturday, 8 July 2023

Translation (Hindi-English) Exercise – 75

जब भारत 15 अगस्त 2022 को 75 वर्ष का हो जाएगातो यह एक ऐसा क्षण होगा जो इतिहास में कभी-कभार ही आता हैजब हम पुराने से नए की तरफ कदम बढ़ाते हैं यह एक नए भारत का युग होगाएक ऐसा युग जहां भारत विचार और कार्य में वैश्विक नेतृत्व की अपनी यात्रा की शुरुआत करेगा इसके लिए तैयारी 2017 में ही आरंभ हो गई थी जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक एक नए भारत के निर्माण का आह्वान किया इस आह्वान के अनुरूपनीति आयोग ने 2018 में जारी 'स्ट्रेटेजी फॉर न्यू इंडिया @ 75 बनाई यह रणनीति महामारी के बाद की दुनिया में राष्ट्र को बदलने के लिए बहुत आवश्यक है 'नए भारत के लिए रणनीति @ 75 में प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के लिए तीन प्रमुख संदेश थे. सबसे पहलेविकास एक जन आंदोलन बन जाना चाहिएजिसमें प्रत्येक भारतीय अपनी भूमिका को पहचानता है और बेहतर जीवन जीने के लिए उसे मिलने वाले मूर्त लाभों का भी अनुभव करता है दूसरासभी अंचलों और राज्यों तथा सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए विकास की रणनीति व्यापकता-आधारित आर्थिक विकास हासिल करने में मददगार होनी चाहिए तीसराकार्यनीति जब क्रियान्वित की जाएगीतो यह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के प्रदर्शन के बीच की खाई को पाट देगी यह रणनीति नवाचारप्रौद्योगिकीउद्यम और कुशल प्रबंधन को नीति निर्माण और कार्यान्वयन के साथ प्रमुखता से जोड़ने का एक प्रयास है 'नीति शब्द का प्रयोग अक्सर सरकारी बोलचाल में किया जाता हैलेकिन 'नीति क्या हैअपने सरलतम रूप मेंनीति एक ढांचा या योजना है जिसके भीतर किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी कार्यों की कल्पनाकार्यान्वयन और मूल्यांकन किया जाता हैसार्वजनिक नीतिविस्तार सेउन उद्देश्यों पर लागू होती है जो जनता के कल्याण से संबंधित हैं (शब्‍दों की सं. 298)

- Sunil Bhutani 'Rudraksha'

Email: translationclassroom@gmail.com 

No comments:

Post a Comment