Translate

Monday, 8 June 2020

अनुवाद प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा



23 मई 2020 को आयोजित ऑनलाइन अनुवाद प्रतियोगिता का परिणाम



अनुवाद प्रतियोगिता की विजेता


दृष्टि गुप्‍ता DRISHTI GUPTA

दृष्टि गुप्‍ता, नई दिल्‍ली सांध्‍यकालीन हिंदी संस्‍थान, भारतीय विद्या भवन, नई दिल्‍ली द्वारा संचालित स्‍नातकोत्‍तर अनुवाद डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम की वर्ष 2018-19 बैच की छात्रा हैं। आपने एम.ए. (अंग्रेज़ी) की पढ़ाई की है। आप हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषा के अलावा स्‍पैनिश और उर्दू भाषा भी जानती हैं। आपका लक्ष्‍य भारत सरकार अथवा बहुराष्‍ट्रीय कंपनी में अनुवादक बनना है।

‘’रूद्राक्ष - RUDRAKSHA’’ ब्‍लॉग और यूटयूब चैनल की ओर से दृष्टि गुप्‍ता को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ। हम आपके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करते हैं। 



सुनील भुटानी
अनुवादक-लेखक-संपादक-प्रशिक्षक
ब्‍लॉग: http://rudrakshao.blogspot.com 
यूटयूब चैनल: ‘’रूद्राक्ष – RUDRAKSHA” (https://www.youtube.com/watch?v=TcoMNYtBjLs&t=47s
WhatsApp Group: ‘रूद्राक्ष-RUDRAKSHA’ (No.: 9868896503)
Email ID: sunilbhutani2020@gmail.com 



1 comment:

  1. दृष्टि जी को हार्दिक बधाई

    ReplyDelete