Translate

Saturday, 8 July 2017

''ई-लर्निंग प्‍लेटफार्म'' - अनुवाद शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में क्रांतिकारी सरकारी पहल।

केंद्रीय अनुवाद ब्‍यूरो, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ''ई-लर्निंग प्‍लेटफॉर्म'' की शुरूआत की गई है। इस प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से अनुवाद सिद्धांत से लेकर अनुवाद व्‍यवहार तक के सभी महत्‍वपूर्ण पहलूओं पर विभिन्‍न विडियों के माध्‍यम से शिक्षण-प्रशिक्षण सामग्री उपलब्‍ध करवाई गई है। सभी प्रशिक्षु/प्रगतिशील अनुवादकों को इस ''ई-लर्निंग प्‍लेटफॉर्म'' का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इस प्‍लेटफार्म का लिंक है - http://ctb.rajbhasha.gov.in/?1151?21


No comments:

Post a Comment