हिन्दुस्तानी प्रचार सभा द्वारा ''राष्ट्रीय एकता की ऐतिहासिक एवं वर्तमान स्थिति और उसको मजबूत करने के उपाय'' विषयक पेरीनबेन कैप्टन अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
पात्रता : भारत के किसी भी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय तकनीकी एवं प्रबंधकीय संस्थान/कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी
शब्द सीमा - 5000 से 7500 तक
भाषा : देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी
प्रेषण: कूरियर या पोस्ट (डाक) द्वारा
अंतिम तारीख : 10 सितम्बर 2017
पुरस्कार एवं पुरस्कार राशि:
प्रथम पुरस्कार - रू. 50,000/-
द्वितीय पुरस्कार - रू. 40,000/-
तृतीय पुरस्कार - रू. 30,000/-
4 प्रोत्साहन पुरस्कार - रू. 7500/- प्रत्येक
18 सांत्वना पुरस्कर : रू. 2000/- प्रत्येक
(पूर्वोत्तर तथा दक्षिण भारत के विद्यार्थियों के लिए दो-दो सांत्वना पुरस्कार आरक्षित हैं। आयोजकों को यह अधिकार होगा कि प्रतियोगियों की संख्या के आधार पर वे अनुपात में सांत्वना पुरस्कारों की संख्या कम कर सके।)
प्रविष्टियां प्रतियोगी के बारे में पूरी जानकारी समेत अर्थात् नाम, पता, दूरभाष नम्बर, ईमेल पता, अध्ययन का पाठ्यक्रम और कक्षा तथा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्था के नाम संबंधित कक्षा में पढ़ने के प्रमाण-पत्र सहित ''हिन्दुतानी प्रचार सभा, महात्मा गांधी मेमोरियल बिल्डिंग, 7 नेताजी सुभाष मार्ग रोड, मुम्बई-400 002'' के पता पर भेजी जानी चाहिए।
निबंधों का मूल्यांकन निर्णायकों के एक दल द्वारा किया जाएगा और अंतिम दौर में पहुंचने वाले 25 प्रतियोगियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा, जो मुम्बई के सभा कार्यालय में निर्णायकों द्वारा लिया जाएगा। निर्धारित नियमों के अंतर्गत यात्रा एवं आवास का सारा खर्च 'हिंन्दुस्तानी प्रचार सभा' वहन करेगी। विजेताओं का निर्णय निबंध और साक्षात्कार के अंक मिलाकर होगा।
न्यासी एवं मानद सचिव : फि़रोज पैच
संयोजक : संजीव निगम
संपर्क : 022-22810126 / 22812871
समय : प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक
ईमेल: hps.essay@gmail.com
पात्रता : भारत के किसी भी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय तकनीकी एवं प्रबंधकीय संस्थान/कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी
शब्द सीमा - 5000 से 7500 तक
भाषा : देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी
प्रेषण: कूरियर या पोस्ट (डाक) द्वारा
अंतिम तारीख : 10 सितम्बर 2017
पुरस्कार एवं पुरस्कार राशि:
प्रथम पुरस्कार - रू. 50,000/-
द्वितीय पुरस्कार - रू. 40,000/-
तृतीय पुरस्कार - रू. 30,000/-
4 प्रोत्साहन पुरस्कार - रू. 7500/- प्रत्येक
18 सांत्वना पुरस्कर : रू. 2000/- प्रत्येक
(पूर्वोत्तर तथा दक्षिण भारत के विद्यार्थियों के लिए दो-दो सांत्वना पुरस्कार आरक्षित हैं। आयोजकों को यह अधिकार होगा कि प्रतियोगियों की संख्या के आधार पर वे अनुपात में सांत्वना पुरस्कारों की संख्या कम कर सके।)
प्रविष्टियां प्रतियोगी के बारे में पूरी जानकारी समेत अर्थात् नाम, पता, दूरभाष नम्बर, ईमेल पता, अध्ययन का पाठ्यक्रम और कक्षा तथा महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/संस्था के नाम संबंधित कक्षा में पढ़ने के प्रमाण-पत्र सहित ''हिन्दुतानी प्रचार सभा, महात्मा गांधी मेमोरियल बिल्डिंग, 7 नेताजी सुभाष मार्ग रोड, मुम्बई-400 002'' के पता पर भेजी जानी चाहिए।
निबंधों का मूल्यांकन निर्णायकों के एक दल द्वारा किया जाएगा और अंतिम दौर में पहुंचने वाले 25 प्रतियोगियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा, जो मुम्बई के सभा कार्यालय में निर्णायकों द्वारा लिया जाएगा। निर्धारित नियमों के अंतर्गत यात्रा एवं आवास का सारा खर्च 'हिंन्दुस्तानी प्रचार सभा' वहन करेगी। विजेताओं का निर्णय निबंध और साक्षात्कार के अंक मिलाकर होगा।
न्यासी एवं मानद सचिव : फि़रोज पैच
संयोजक : संजीव निगम
संपर्क : 022-22810126 / 22812871
समय : प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक
ईमेल: hps.essay@gmail.com