अनुवाद
अभ्यास-माला / Translation
Exercise Series – 20
Internet.org
was launched in August 20, 2013 by Mark Zukerberg to improve internet access
for people across the world. In May 2015, it was announced that Internet.org
users would be able to use third-party apps soon. The platform would be made
available to all developers to have their apps on the portal subject to
fulfilling the technical criteria like websites requiring high-bandwidth will
be excluded, partner services should be optimized for smart phones and services
should promote the exploration of broader internet wherever possible. The
first summit of Internet.org was held in New
Delhi, India on October 9, 2014. Internet.org has launched its Free Basics
Android application to offer free web services to its users.
मार्क जुकरबर्ग ने विश्वभर में लोगों के लिए इंटरनेट की पहुँच में सुधार करने
के लिए 20 अगस्त 2013
को इंटरनेट.ओआरजी की शुरूआत की थी। मई,
2015 में, यह घोषित किया गया था कि इंटरनेट.ओआरजी
उपयोक्ता शीघ्र ही तृतीय-पक्ष एप्पस का उपयोग कर पाएंगे। सभी विकासकर्ताओं को
पोर्टल पर उनके एप्पस रखने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए
उन्हें तकनीकी मानदंड पूरे करने होंगे जैसे उच्च-बैंडविथ की अपेक्षा वाली
वेबसाइटों को अलग रखा जाएगा, स्मार्ट फोनों के
लिए पार्टनर सेवाओं को अनुकूलतम बनाया जाएगा और जहां कहीं संभव होगा सेवाएँ
विस्तृत इंटरनेट के अन्वेषण को बढ़ावा देंगी।
इंटरनेट.ओआरजी का पहला शिखर सम्मेलन 9 अक्तूबर 2014 को नई दिल्ली,
भारत में आयोजित किया गया था। इंटरनेट.ओआरजी ने
अपने उपयोक्ताओं को निःशुल्क वेब सेवाएँ ऑफर करने के लिए अपने फ्री बेसिक्स
एंड्रोइड एप्लीकेशन की शुरूआत की थी।
टिप्पणी: उपर्युक्त अनुवाद के
संबंध में आपकी टिप्पणी/सुधार/संशोधन आदि आमंत्रित हैं।
No comments:
Post a Comment