Translate

Sunday, 25 December 2016

अनुवाद अभ्‍यास-माला / Translation Exercise Series – 20



अनुवाद अभ्‍यास-माला / Translation Exercise Series – 20


Internet.org was launched in August 20, 2013 by Mark Zukerberg to improve internet access for people across the world. In May 2015, it was announced that Internet.org users would be able to use third-party apps soon. The platform would be made available to all developers to have their apps on the portal subject to fulfilling the technical criteria like websites requiring high-bandwidth will be excluded, partner services should be optimized for smart phones and services should promote the exploration of broader internet wherever possible. The first summit of Internet.org was held in New Delhi, India on October 9, 2014. Internet.org has launched its Free Basics Android application to offer free web services to its users.



मार्क जुकरबर्ग ने विश्‍वभर में लोगों के लिए इंटरनेट की पहुँच में सुधार करने के लिए 20  अगस्त 2013 को इंटरनेट.ओआरजी की शुरूआत की थी। मई, 2015 में, यह घोषित किया गया था कि इंटरनेट.ओआरजी उपयोक्ता शीघ्र ही तृतीय-पक्ष एप्पस का उपयोग कर पाएंगे। सभी विकासकर्ताओं को पोर्टल पर उनके एप्पस रखने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए उन्हें तकनीकी मानदंड पूरे करने होंगे जैसे उच्च-बैंडविथ की अपेक्षा वाली वेबसाइटों को अलग रखा जाएगा, स्मार्ट फोनों के लिए पार्टनर सेवाओं को अनुकूलतम बनाया जाएगा और जहां कहीं संभव होगा सेवाएँ विस्तृत इंटरनेट के अन्वेषण  को बढ़ावा देंगी। इंटरनेट.ओआरजी का पहला शिखर सम्मेलन 9 अक्तूबर 2014 को नई दिल्ली, भारत में आयोजित किया गया था। इंटरनेट.ओआरजी ने अपने उपयोक्ताओं को निःशुल्क वेब सेवाएँ ऑफर करने के लिए अपने फ्री बेसिक्स एंड्रोइड एप्लीकेशन की शुरूआत की थी। 
      
टिप्‍पणी: उपर्युक्‍त अनुवाद के संबंध में आपकी टिप्‍पणी/सुधार/संशोधन आदि आमंत्रित हैं।

Wednesday, 7 December 2016

अनुवाद अभ्‍यास-माला / Translation Exercise Series - 19




Public Limited Company
A company whose securities are traded on a stock exchange & can be bought & sold by anyone. Its formation, working & its winding up, in fact, all its activities are strictly governed by laws, rules & regulations.

पब्लिक लिमिटेड कम्पनी
एक कम्पनी जिसकी प्रतिभूतियों की स्‍टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग की जाती है और जिसे कोई भी खरीद तथा बेच सकता है। इसका निरूपण, कार्यप्रणाली तथा इसे समाप्त करना, वास्तव में, इसकी सभी गतिविधियाँ पूरी तरह से कानूनों, नियमों तथा विनियमों द्वारा शासित होती हैं।  

टिप्‍पणी: उपर्युक्‍त अनुवाद के संबंध में आपकी टिप्‍पणी/सुधार/संशोधन आदि आमंत्रित हैं।

Thursday, 1 December 2016

अनुवाद अभ्‍यास-माला / Translation Exercise Series - 18



Income Tax Department

The Income Tax Department, also referred to as IT Department, is a government agency in charge of monitoring the income tax collection by the Government of India. It functions under the Department of Revenue of the Ministry of Finance. It is responsible for administering following direct taxation acts passed by Parliament of India.
• Income Tax Act
• Wealth Tax Act
• Gift Tax Act
• Expenditure Tax Act
• Interest Tax Act
• Various Finance Acts (Passed Every Year in Budget Session)
The IT Department is also responsible for enforcing the Double Taxation Avoidance Agreements and deals with various aspects of international taxation such as Transfer Pricing.




आयकर विभाग
आयकर विभाग जिसे आई.टी. विभाग भी कहते हैं, भारत सरकार द्वारा आयकर संग्रहण की देखरेख करने वाली सरकारी एजेंसी है। यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन कार्य करता है। यह भारतीय संसद द्वारा पारित निम्नलिखित प्रत्यक्ष कराधान अधिनियमों को लागू करने के लिए जिम्मेदार हैः

  • आयकर अधिनियम
  • धनकर अधिनियम
  • उपहार कर अधिनियम
  • व्यय कर अधिनियम
  • ब्याज कर अधिनियम
  • विभिन्न वित्त अधिनियम (प्रत्येक वर्ष बजट सत्र में पारित)

आई.टी. विभाग दोहरा कराधान बचाव अनुबंधों को लागू करने और अंतरण मूल्य-निर्धारण जैसे अंतर्राष्‍ट्रीय कराधान के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करने के लिए जिम्मेदार है।




टिप्‍पणी: उपर्युक्‍त अनुवाद के संबंध में आपकी टिप्‍पणी/सुधार/संशोधन आदि आमंत्रित हैं।