Translate

Saturday, 8 December 2018

भारतीय अनुवाद परिषद्, नई दिल्‍ली द्वारा दो-दिवसीय अनुवाद कार्यशाला का आयोजन

भारतीय अनुवाद परिषद्, नई दिल्‍ली भारत में अनुवाद क्षेत्र की सबसे प्रतिष्ठित संस्‍था है। इस संस्‍था द्वारा अन्‍य अनेक गतिविधियों के साथ भारत सरकार से मान्‍यता प्राप्‍त एकवर्षीय स्‍नातकोत्‍तर अनुवाद डिप्‍लोमा (अंग्रेजी-हिंदी-अंग्रेजी) का वर्षों से संचालन कर रही हैैै। इस संस्‍था द्वारा प्रत्‍येक वर्ष एक दो-दिवसीय अनुवाद कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यशाला 22-23 दिसम्‍बर 2018 को आयोजित की जाएगी जिसमें अनुवाद विषय-विशेषज्ञ विद्वानों द्वारा अनुवाद का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सामान्‍यत: इस कार्यशाला मेें दिल्‍ली-एनसीआर में भारतीय अनुवाद परिषद के अलावा अन्‍य संस्‍थाओं के अनुवाद-प्रशिक्षुओं भी भाग लेते हैं। यह कार्यशाला भारतीय विद्या भवन, कस्‍तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्‍ली में आयोजित की जाएगी।



यदि आप उक्‍त अनुवाद कार्यशाला में भाग लेना चाहते हैैं तो भारतीय अनुवाद परिषद के नई दिल्‍ली स्थित कार्यालय (24 स्‍कूल लेन (बेंसमेंट), होटल ललित के सामने  और रणजीत सिंह फ्लाइओवर के नीचे, बंगाली मार्केट, नई दिल्‍ली-110001) से व्‍यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 011-23327202 अथवा ईमेल bap.1964@gmail.com के माध्‍यम से भी संपर्क कर सकते हैं।