Translate

Saturday 12 August 2017

National Handloom Development Corporation Ltd., Gr. Noida द्वारा सहायक प्रबंधक (राजभाषा) के लिए आवेदन आमंत्रित।

National Handloom Development Corporation Ltd., Gr. Noida द्वारा सहायक प्रबंधक (राजभाषा) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पदों की संख्‍या: 01

श्रेणी : सामान्‍य

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 21 अगस्‍त 2017

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.nhdc.org.in (Career Page) देखें।

Earth System Science Organisation (ESSO), Ministry of Earth Sciences, Hyderabad द्वारा परियोजना सहायक (हिंदी) (कनिष्‍ठ अनुवादक) पद के लिए संविदा आधार पर आवेदन आमंत्रित।

Earth System Science Organisation (ESSO), Ministry of Earth Sciences,  Hyderabad द्वारा परियोजना  सहायक (हिंदी) (कनिष्‍ठ अनुवादक) पद के लिए संविदा आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

कुल मासिक वेतन: रु. 35910/-

अधिकतम आयु: 30 वर्ष

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 24 अगस्‍त 2017

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.incois.gov.in (Vacancies)  देखें। 
 

Saturday 22 July 2017

हिन्‍दुस्‍तानी प्रचार सभा द्वारा हिंदी निबंध प्रतियोगिता (प्रथम पुरस्‍कार - रू. 50,000/-) का आयोजन।

हिन्‍दुस्‍तानी प्रचार सभा द्वारा ''राष्‍ट्रीय एकता की ऐतिहासिक एवं वर्तमान स्थिति और उसको मजबूत करने के उपाय'' विषयक पेरीनबेन कैप्‍टन अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

पात्रता : भारत के किसी भी महाविद्यालय एवं विश्‍वविद्यालय तकनीकी एवं प्रबंधकीय संस्‍थान/कॉलेज में अध्‍ययनरत विद्यार्थी

शब्‍द सीमा - 5000 से 7500 तक

भाषा : देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी

प्रेषण:  कूरियर या पोस्‍ट (डाक) द्वारा

अंतिम तारीख : 10 सितम्‍बर 2017

पुरस्‍कार एवं पुरस्‍कार राशि:

प्रथम पुरस्‍कार  - रू. 50,000/-
द्वितीय पुरस्‍कार - रू. 40,000/-
तृतीय पुरस्‍कार - रू. 30,000/-
4 प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार - रू. 7500/- प्रत्‍येक
18 सांत्‍वना पुरस्‍कर : रू. 2000/- प्रत्‍येक

(पूर्वोत्‍तर तथा दक्षिण भारत के विद्यार्थियों के लिए दो-दो सांत्‍वना पुरस्‍कार आरक्षित हैं। आयोजकों को यह अधिकार होगा कि प्रतियोगियों की संख्‍या के आधार पर वे अनुपात में सांत्‍वना पुरस्‍कारों की संख्‍या कम कर सके।)

प्रविष्टियां प्रतियोगी के बारे में पूरी जानकारी समेत अर्थात् नाम, पता, दूरभाष नम्‍बर, ईमेल पता, अध्‍ययन का पाठ्यक्रम और कक्षा तथा महाविद्यालय/विश्‍वविद्यालय/संस्‍था के नाम संबंधित कक्षा में पढ़ने के प्रमाण-पत्र सहित ''हिन्‍दुतानी प्रचार सभा, महात्‍मा गांधी मेमोरियल बिल्डिंग, 7 नेताजी सुभाष मार्ग रोड, मुम्‍बई-400 002'' के पता पर भेजी जानी चाहिए।

निबंधों का मूल्‍यांकन निर्णायकों के एक दल द्वारा किया जाएगा और अंतिम दौर में पहुंचने वाले 25 प्रतियोगियों को व्‍यक्तिगत साक्षात्‍कार के लिए बुलाया जायेगा, जो मुम्‍बई के सभा कार्यालय में निर्णायकों द्वारा लिया जाएगा। निर्धारित नियमों के अंतर्गत यात्रा एवं आवास का सारा खर्च 'हिंन्‍दुस्‍तानी प्रचार सभा' वहन करेगी। विजेताओं का निर्णय निबंध और साक्षात्‍कार के अंक मिलाकर होगा।


न्‍यासी एवं मानद सचिव : फि़रोज पैच

 संयोजक : संजीव निगम

संपर्क : 022-22810126 / 22812871
समय : प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक
ईमेल: hps.essay@gmail.com







लोकसभा सचिवालय द्वारा अनुवादक पद के लिए आवेदन आमंत्रित।



लोकसभा सचिवालय द्वारा अनुवादक पद (31) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अधिकतम आयु: 27 वर्ष
आवेदन की  अंतिम तारीख: 14 अगस्‍त 2017
अधिक जानकारी के लिए लोकसभा की वेबसाइट www.loksabha.nic.in (http://164.100.47.193/JRCell/Module/Notice/Advt.%208-2017.pdf ) देखें।

राज्‍यसभा सचिवालय द्वारा अनुवादक सहित अनेक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।

राज्‍यसभा सचिवालय द्वारा अनुवादक सहित अनेक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 जुलाई 2017

आवेदन की  अंतिम तारीख: 18 अगस्‍त 2017

अधिक जानकारी के लिए राज्‍यसभा की वेबसाइट www.rajyasabha.nic.in देखें।

Sunday 9 July 2017

SSC Translator Exam Paper-2 (2017) के लिए हिंदी और अंग्रेज़ी निबंधों के संभावित विषय।



SSC Translator Exam Paper-2 के लिए हिंदी और अंग्रेज़ी निबंध निम्‍नलिखित विषयों सहित अन्‍य विषयों पर केंद्रित हो सकते हैं इसलिए इन विषयों के बारे में विस्‍तार से पढ़ने, समझने और लिखने का अभ्‍यास करने से इन विषयों से संबंधित किसी भी उप-विषय पर निबंध आने पर आसानी और अच्‍छे से लिखा जा सकता है:- 

1.   विमुद्रीकरण या नोटबंदी
2.   वस्‍तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.)
3.   वैश्विक आतंकवाद
4.   महिला सशक्‍तीकरण / महिला सुरक्षा
5.   वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था / भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था
6.   स्‍वच्‍छ भारत अभियान
7.   बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
8.   राजभाषा हिंदी और अनुवाद
9.   वैश्विक / भारतीय पर्यावरण
10.  डिजिटल इंडिया

उपर्युक्‍त विषयों से संबंधित निम्‍नलिखित उप-विषयों के रूप में परीक्षा में निबंधों के विषय हो सकते हैं:-

1.   विमुद्रीकरण या नोटबंदी
     (1). विमुद्रीकरण का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रभाव
     (2). भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के विकास में विमु्द्रीकरण की भूमिका

2.   वस्‍तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.)
     (1). वस्‍तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर प्रभाव
     (2).  भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के विकास में जी.एस.टी. की भूमिका
     (3).  वस्‍तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) : एक क्रांतिकारी आर्थिक सुधार
     (4).  वस्‍तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) : आर्थिक स्‍वतंत्रता
     (5).  वस्‍तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) : एक राष्‍ट्र, एक टैक्‍स

3.   वैश्विक आतंकवाद
     (1). वैश्विक आतंकवाद और भारत
     (2).  वैश्विक आतंकवाद उन्‍मूलन में भारत की भूमिका
     (3).  वैश्विक आतंकवाद की चुनौतियां और समाधान

4.   महिला सशक्‍तीकरण / महिला सुरक्षा
     (1).  महिला सशक्‍तीकरण : चुनौतियां और समाधान
     (2).  महिला सुरक्षा : चुनौतियां और समाधान
     (3).  भारत के विकास में महिलाओं का योगदान
     (4).  सशक्‍त महिला, सशक्‍त भारत

5.   वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था / भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था
     (1). वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में भारत का योगदान
     (2).  वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था पर भारत का प्रभाव

6.   स्‍वच्‍छ भारत अभियान
     (1).  स्‍वच्‍छ भारत अभियान की प्रासंगिकता
     (2).  स्‍वच्‍छ भारत अभियान : एक जनआंदोलन

7.   बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
     (1).  कन्‍या भ्रूण हत्‍या : कारण और निवारण
     (2).  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : एक जनआंदोलन 

8.   राजभाषा हिंदी और अनुवाद
     (1).  राजभाषा हिंदी के विकास में अनुवाद की भूमिका
     (2).  राजभाषा हिंदी और अनुवाद की उपयोगिता
     (3).  राजभाषा हिंदी की प्रासंगिकता

9.   वैश्विक / भारतीय पर्यावरण
     (1).  पर्यावरण असंतुलन : कारण और निवारण
     (2).  पर्यावरण असंतुलन के वैश्विक प्रभाव
     (3).  ग्‍लोबल वार्मिंग : एक वैश्विक चुनौती

10.  डिजिटल इंडिया
     (1).  भारत के विकास में डिजिटल इंडिया अभियान की भूमिका
     (2).  डिजिटल इंडिया अभियान की प्रासंगिकता
     (3).  डिजिटल इंडिया अभियान की उपयोगिता
     (4).  डिजिटल साक्षरता : चुनौतियां और समाधान

डिस्‍कलेमर : उपर्युक्‍त विषय / उप-विषय व्‍यक्तिगत अनुभवों एवं अनुमानों के आधार पर तैयार किए गए हैं यदि परीक्षा में उक्‍त विषयों में से कोई विषय / उप-विषय यथावत् रूप में आता है तो यह केवल संयोग मात्र ही होगा। यह प्रशिक्षु/प्रगतिशील अनुवादकों को सहयोग करने का एक प्रयास मात्र है।  






Saturday 8 July 2017

''ई-लर्निंग प्‍लेटफार्म'' - अनुवाद शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में क्रांतिकारी सरकारी पहल।

केंद्रीय अनुवाद ब्‍यूरो, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ''ई-लर्निंग प्‍लेटफॉर्म'' की शुरूआत की गई है। इस प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से अनुवाद सिद्धांत से लेकर अनुवाद व्‍यवहार तक के सभी महत्‍वपूर्ण पहलूओं पर विभिन्‍न विडियों के माध्‍यम से शिक्षण-प्रशिक्षण सामग्री उपलब्‍ध करवाई गई है। सभी प्रशिक्षु/प्रगतिशील अनुवादकों को इस ''ई-लर्निंग प्‍लेटफॉर्म'' का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इस प्‍लेटफार्म का लिंक है - http://ctb.rajbhasha.gov.in/?1151?21


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), बेंगलूरू द्वारा हिंदी टाइपिस्‍ट पद (4) के लिए आवेदन आमंत्रित।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), बेंगलूरू द्वारा हिंदी टाइपिस्‍ट पद (4) के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन पत्र और अन्‍य विस्‍तृत जानकारी 30 जून 2017 से 21-07-2017 के दौरान इसरो की वेबसाइट www.isro.gov.in पर  उपलब्‍ध रहेंगे।


सेंट्रल वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन, नई दिल्‍ली द्वारा हिंदी अनुवाद पद के लिए आवेदन आमंत्रित।

सेंट्रल वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन, नई दिल्‍ली द्वारा हिंदी अनुवाद पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पद के लिए आवेदन हेतु विस्‍तृत  जानकारी के लिए कारपोरेशन की वेबसाइट www.cewarcor.nic (http://cewacor.nic.in/index.php?option=com_content&view=article&id=116&Itemid=57&lang=en) देखें।

अधिकतम आयु सीमा : 28 वर्ष
आवेदन की अंतिम तारीख: 31 जुलाई 2017

ESSO-National Centre for Antartic & Ocean Research, Goa द्वारा कनिष्‍ठ हिंदी अनुवादक पद के लिए आवेदन आमंत्रित।

ESSO-National Centre for Antartic & Ocean Research, Goa द्वारा कनिष्‍ठ हिंदी अनुवादक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

अधिकतम आयु सीमा : 30 वर्ष

आवेदन की अंतिम तारीख: 30 अगस्‍त 2017

विस्‍तृत जानकारी के लिए इस कार्यालय की वेबसाइट www.ncaor.gov.in देखें।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा कनिष्‍ठ हिंदी अनुवादक पद के लिए आवेदन आमंत्रित।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा कनिष्‍ठ हिंदी अनुवादक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आयु सीमा : 18-35 वर्ष

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 28-07-2017

विस्‍तृत  जानकारी के लिए इसरो की वेबसाइट www.shar.gov.in देखें। वेबसाइट पर जानकारी/ऑनलाइन  आवेदन सुविधा 08-07-2017 को सुबह 10 बजे से 28-07-2017 को सायं 5 बजे तक उपलब्‍ध रहेगी।

Sunday 25 June 2017

अनुवाद अभ्‍यास-माला /Translation Excercise Series – 54


 
   No student shall be eligible for admission to any under-graduate or post-graduate course of study in this University on migration from any other Board or University unless he/she has passed an equivalent examination of the Board or University recognized equivalent to the examination of this University which qualifies him/ her for admission to the concerned course under the relevant Ordinance(s). The application of a student who has not completed his/her course of study and has not appeared at the examination, for which he/she was studying, in any other Board or University in India shall be considered for admission to a course of study in this University provided that the pattern and syllabus of the course in this University is similar to that of the course studied by him/her. Provided further that the applicant is eligible for admission as per the Ordinance governing Transfer of Credits.